अखिल बंसल एक जानामाना नाम है एडवरटाइजिंग की फील्ड में ,इन्होंने अपना भारत आइकॉन अवार्ड इस साल अँधेरी के लोखंडवाला ग्राउंड २ में आयोजन करने का सोचा है। इस अवार्ड से अखिल बंसल हर क्षेत्र के लोगों को सम्मानित करेंगे। अनिल कपूर,हेमा मालिनी ,जीतेन्द्र ,गणेश आचार्य,सन्देश पेपर के सतीश सोनी ,सुनील पाल,पंडित जय किशन महाराज ,संदीप सोपारकर ,उदित नारायण ,कैलाश खेर ,जावेद अली ,इस्माइल दरबार और कई जानेमाने लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।