जी हाँ इंसान अपने अंदर के हुनर को जब व्यापक रूप में प्रसारित करता है तो वह हुनर फिर उद्योग का रूप ले लेता है । और फिर उद्योग चाहे कोई भी हो अगर उसको शिद्दत से की जाए तो अच्छी या बुरी ही सही प्रसिद्धि तो मिल ही जाती है । इसी तरह के उद्योग को बढ़ावा देती हुई एक नई फिल्म अपहरण उद्योग के नाम से शुरू हुई है !
जी हाँ अभी मुंबई में हिंदी फिल्म ”अपहरण उद्योग ” का मुहूर्त गोरेगाव के प्लेटिनम स्टूडियो में बड़े धूम धाम से किया गया ! जी. जी. एम. प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म अपहरण उद्योग के निर्माता आर.सत्यनारायनन, निर्देशक अजय सिंह , अभिनेता बीरेंदर कुमार,अभिनेत्री दीक्षि झा, डी.ओ. पी.त्रिलोकी चौधरी ,लेखक सुजीत कुमार पप्पू ,संगीत फैशल अली ,गायिका रितिका, सोनाली दत्त ,गीत सुजीत कुमार पटेल ,एसोसिएट प्रोडूसर बी.प्रसाद ,सह निर्माता महेश पासवान ,और पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है !
इस भव्य मुहूर्त के शुभ अवसर पर फिल्म एवं कला जगत से हर्षदा पाटिल ,स्मिता,अरुण सिंह,अमरेंदर सिंह ,विजय वीरा ,अनुज अवतार ,अरुणा सिंह ,नीलेश ,अरुण कुमार,महेश शाह ,पिंकू सिंह आदि लोगो ने पूरी टीम को शुभकामना एवं बधाइयाँ दिया 

Abhineta Virendra (4)

Abhineta Virendra (1)

Abhineta Virendra (2)

Print Friendly, PDF & Email

By admin