Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

 

अपने लॉंचिंग से ही भोजपुरी फिल्म जगत में चर्चित हुई म्यूजिक कंपनी एंटर 10 ने होली पर रिलीज होने जा रही सुपर स्टार खेसारी लाल यादव , शुभी शर्मा अभिनीत फिल्म आतंकवादी का संगीत और ट्रेलर जारी किया है । श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले निर्मित आतंकवादी के निर्देशक हैं एम आई राज ,  निर्माता हैं प्रेम राय जबकि कार्यकारी निर्माता निशांत सिंह हैं ।  आतंकवादी में खेसारी लाल यादव व शुभी शर्मा के साथ बॉलीवुड के चर्चित खलनायक रंजीत, बालकलाकार श्रेयस राय, मनोज टाईगर, गोपाल राय, अवधेश मिश्रा , करण पांडे, अनूप अरोड़ा, जय सिंह, प्रिया सिंह,लोटा तिवारी, अभय राय ,जसवीर सिंह जस्सी जैसे नामी गिरामी अभिनेता है ।

आतंकवादी के संगीतकार हैं मधुकर आनंद , जिन्होंने हर गानों को मनोरंजन की चाशनी में भिगो कर पेश किया है जो भोजपुरी संगीत के दीवानों को बहुत पसंद आ रहा है । फिल्म के गीतकार हैं प्यारेलाल कवि और आज़ाद सिंह । उल्लेखनीय है कि एंटर 10 म्यूजिक ने इस फिल्म के गानों को जन जन तक पहुचाने के लिए भोजपुरी के नंबर 1 चैनल भोजपुरी सिनेमा , दंगल और एंटर 10 पर प्रमोशन का एक वृहद् प्लान बनाया है , जिसमे एपिसोडिक साक्षात्कार से लेकर बिहाइंड द सीन की बातों को शामिल किया जाएगा ।

By admin