Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

अनुष्का फ़िल्म एंटरप्राइज द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म “एक्शन राजा’ की एडिटिंग गुरुकृपा स्टूडियो अँधेरी (प) ,मुम्बई में जोरो शोरो से की जा रही है.इस फ़िल्म के निर्माता कमल किशोर शाहू तथा निर्देशक संजय श्रीवास्तव है.एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म में छोटे बाबा का संगीत एक आकर्षण है.

Action-raja1 Action-raja

इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार है यश मिश्रा,नेहाश्री सिंह,संजय पांडेय बालेश्वर सिंह,जकपूर शाही,सी.पी.भट्ट,और वैभव राय.यह फ़िल्म दो बाहुबलियों की कहानी है जिनके छेत्र में उनका राज चलता है.पुलिस वहाँ फटकती भी नहीं है.लोगो में त्राहि त्राहि मची हुई है.तभी वहा एक तड़ीपार युवक आता है वह वहा अपराध की दुकान खोल देता है पर नारी अत्याचार पर दोषियों को सजा भी देता है ,कैसे वो लोगों को मुक्त कराता है इन बाहुबलियों से यही है फ़िल्म “एक्शन राजा” .यश मिश्रा ने कमाल का एक्शन किया है. PRO Akhlesh Singh

 

By admin