कॉमेडी शोज़ और हिंदी फिल्मों में रंग जमाते-जमाते अब अभिनेता कृष्णा अभिषेक पर मराठी रंग भी चढ़ने लगा है। पिछले दिनों कृष्णा की पहली मराठी फिल्म भिंगरी का मुहूर्त हुआ। हालांकि इससे पहले उन्हें कई मराठी फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं, पर डेट्स प्रोब्लम के चलते कृष्णा मराठी फिल्मों से दूर ही रहे। निर्माता चंद्रकांत पवार व नित्यानंद यावले की इस फिल्म से अभिनेत्री कांचन का भी डेब्यू हो रहा है। फिल्म के लेखक व निर्देशक हैं मुरली लालवाणी। अब देखना है कृष्णा अभिषेक मराठी दर्शकों को कितना लुभा पाते हैं।