Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

पूर्वांचल टाकीज की बहुचर्चित फ़िल्म जिगर का फर्स्ट लुक मजदूर दिवस के अवसर पर निर्माता विकास कुमार, निर्देशक प्रेमांशु सिंह  ने सोशल मीडिया पर लांच किया । मजदूर दिवस पर फर्स्ट लुक की लॉन्चिंग की सूचना पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी इसिलिये जुबली स्टार निरहुआ के फैन्स इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे । सुबह ठीक 10 बजे विकास कुमार ने जैसे ही सोशल मीडिया पर इसे लांच किया लोगो की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई । जिगर के फर्स्ट लुक में निरहुआ का दम स्पस्ट रूप से दिख रहा है । पोस्टर में निरहुआ एक घुटने के बल बैठ कर असामाजिक तत्वों पर कहर बनकर टूटते नज़र आ रहे हैं । फेसबुक के विभिन्न पेज पर इसे सैकड़ो लोगो ने शेयर किया है और आशा के अनुरूप लगभग शतप्रतिशत दर्शको ने पोस्टर की तारीफ की ।

खुद जुबली स्टार निरहुआ ने भी फर्स्ट लुक की तारीफ करते हुए कहा की पूर्वांचल टाकीज ने अपनी पिछली फिल्मों की तरह अपने पहले लुक से ही दर्शको के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है । जिगर में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और हॉट केक अंजना सिंह की रोमांटिक जोड़ी है जबकि मुख्य कलाकारों में गौरव झा , ऋतु सिंह , मनोज टाईगर , रीना रानी,  देव सिंह , गौरी शंकर , वैभव राय , संतोष पहलवान और सुशील सिंह आदि । उल्लेखनीय है कि जिगर के संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू  कैमरामैन देवेंद्र तिवारी ,  गीतकार प्यारे लाल कवि , मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह और प्रमोद शाकुंतलम ने भी मधुर बोल लिखे हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रवि बल और किरण शाही हैं जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । जिगर ईद के अवसर पर आगामी 23 जुन को रिलीज होगी ।   ——-Uday Bhagat (PRO)

By admin