टॉप म्यूजिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित की जा रही हिंदी फिल्म “द जर्नलिस्ट” का मुहूर्त मुंबई में  किया गया इस मौके पर बीजेपी प्रवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शुक्ला, सामना के वरिष्ठ पत्रकार  राजेश विक्रांत, सुदर्शन सिंह, प. कमलेश उपाध्याय, विनोद मिश्रा, सरताज मेहदी, शरद अडांगले अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी इस मौके पर उपस्थित थे / यह फिल्म पत्रकारों पर हो रहे हमलों के ऊपर आधारित है इस फिल्म के निर्माता सुरजीत सिंह है और इसको निर्देशित कर रहे है  दीपक सारस्वत फिल्म में संगीत दिया है राज वर्मा एवं तुषार अर्जुन ने गीत लिखे है  धनञ्जय भट्ट ने ,इस फिल्म की शूटिंग देश के कई राज्यों में की जाएगी

the journalist

Print Friendly, PDF & Email

By admin