Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

छत्तीशगढ़ एवं भोजपुरी फ़िल्म का सिटी सेण्टर माल पंडरी में हुआ आयोजन

अभिषेक मूवीज़ वर्ल्ड रायपुर में धमाकेदार दो भाषाओ में बनी छत्तीशगढ़ एवम् भोजपुरी फ़िल्म “तहलका हमरा  नाम के” का प्रोमो सचिन एवं नयी फ़िल्म दीवाना दिलवाला का मुहूर्त स्थानीय सिटी सेण्टर माल पंडरी,रायपुर में बुद्धिजियो एवम् सिने कलाकारों के बिच सम्पन हुआ.अभिषेक मूवीज़ के अभिषेक पाठक ने बताया की बिगत 5 माह से बन रही फ़िल्म “तहलका हमरा  नाम के” का निर्देशन मिथलेश अविनाश ने  किया है ,म्यूजिक सूरज महानंदा का है !

Tehlka Hamare Naam Ka

फ़िल्म में मुख्य भूमिका में देवेन्द्र जांगड़े,अमरनाथ पाठक,प्रीती सिंह,काजल झा,खलनायक आशीष शिंदे,प्रदीप शर्मा,धर्मेन्द्र चौबे,सहित अन्य कलाकारों ने उपासना वैष्णव,सलीम अंसारी,एलीना डेविड,हेमलाल,अगरदास, भोला भामकर,इस फ़िल्म के कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय,नंदू तांडी है.फ़िल्म में 8 कर्णप्रिय गाने है.फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग छत्तीशगढ़ की हसींन वादियो में की गई है.

वही अभिषेक मूवीज़ की दूसरी फ़िल्म ‘दीवाना दिलवाला ‘ का मुहूर्त भी हुआ.इस फ़िल्म के निर्देशक प्रिंस विकास वर्धन है.फ़िल्म में मुख्य भूमिका देवेन्द्र जांगड़े,सहकलाकार अमरनाथ पाठक,दीपक सत्या अहम् भूमिका में दिखेंगे.इस अवसर पर विशेष रूप से महेश बैश,संतोष भामकर,शुभांगी भामकर,डॉ सुधीर शर्मा,एवम् मुम्बई से आये अतिथि संजय भूषण पटियाला,,प्रेस क्लब के महासचिव संदीप पुराणिक,सहित डॉ राकेश सालेमन उपस्तिथ थे.

By admin