Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

अब तक के भोजपुरी फिल्मों में कई अलग अलग तरह के लव स्टोरी आप लोगों ने देखा है, लेकिन पहली बार बड़े परदे पर ” बागी इश्क़ ” आप सभी को अलग हटके देखने को मिलेगा।
निर्देशक पराग पाटिल की फ़िल्म ‘बाग़ी इश्क़’ जिसका फर्स्ट लुक और ट्रेलर लांच पिछले दिनों मुम्बई के मीरा रोड स्थित मेगा होटल में बड़े ही धूम धाम से किया गया, इस अवसर पर फ़िल्म सभी कलाकार उपस्तिथ थे,इस फ़िल्म का निर्माण हेमंत गुप्ता और मनोज गुप्ता द्वारा किया गया है, इस अवसर पर फिल्म के निर्माता हेमंत गुप्ता के बेटे आदित्य गुप्ता का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया गया और ट्रेलर लांच के साथ साथ जन्मदिन की पार्टी में भी सभी ने पार्टी का खूब आनंद लिया। मनोज पाण्डेय द्वारा लिखी गई इस फ़िल्म में संदीप सिंह राजपूत, प्रियंका पंडित, अवधेश मिश्रा, मनोज सिंह टाइगर, ऋतू पांडेय, सुजान सिंह, प्रीती सिंह, प्रेरणा सुषमा, राकेश त्रिपाठी, माही गुप्ता, कनक पाण्डेय, यादवेन्द्र यादव जैसे जाने माने कलाकार नजर आएँगे, फ़िल्म के गाने बहुत ही कर्णप्रिय है जिसमे संगीत दामोदर राव द्वारा दिया गया है और गीत लिखे है राजेश मिश्रा और मुन्ना दुबे ने, फ़िल्म ” बागी इश्क़ ” बहुत ही जल्द प्रदर्शित की जाएगी।

baghi-ishq

By admin