Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फिल्मो की सबसे चर्चित फ़िल्म “दिल है की मानता नही” को दर्शको को लम्बे समय से इंतजार है लेकिन अब इंतजार समाप्त ही होने वाला है क्योंकि इन फ़िल्म का प्रदर्शन का तारीख जल्द जी सूचित किया जायेगा।इस फ़िल्म के बतौर निर्माता विजय पंडित और निर्देशक अजय कुमार झा है जबकि लेखक अरविन्द तिवारी है व् संगीत ओम झा का है।राकेश मिश्रा और विराज भट्ट फ़िल्म के मुख्य अभिनेता है इन दोनों के आलाव तनुश्री,अंजना सिंह,संजय पांडेय,अयाज़ खान,प्रेम दुबे,समर्थ चतुर्वेदी,राहुल श्रीवास्तव,संजय वर्मा भी मुख्य किरदार में दिखेंगे।इस फ़िल्म की कहानी सभी फिल्मो से अलग है जिसमे चार राज्य का भाषा उपयोग किया गया है।जिसे देख कर दर्शको को दिलचस्प और भी बढ़ जायेगा।गीत संगीत से भरी फ़िल्म बालाजी फ़िल्म इण्टरटेन्मेंट के बैनर तले बनी है।

dilhaikimantanahi11 dilhaikimantanahi

By admin