Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

अपने आप को रोक न पाई सोनाक्षी सिन्हा,मोनालिसा-विक्रांत संग किया जम कर डांस। टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस10’ की कंटेस्टेंट रही भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और उनके सैयां सुपर स्टार भोजपुरी फिल्मो के सबसे स्टाइलिश एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों रियलिटी शो ‘नच बलिए-8’ में अपना जलवा दिखा रहे हैं। बिग बॉस10 का सीजन अब खत्म हो चूका है और इस बार के सीजन में सेलिब्रिटी के रूप में आयी मोनालिसा पूरे सीजन चर्चा में रही,बिग बॉस के दौरान ही मोनालिसा और एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत की शादी भी हुई थी।

 

घर से बाहर निकलकर एक तरफ जहाँ उनके पास भोजपुरी फिल्मों की बाढ़ सी आ गयी है वहीँ दूसरी तरफ उनके पास कई सारे दुसरे ऑफर्स भी आ रहे हैं। लेकिन फाइनली अब मोनालिसा और उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में अपना जलवा दिखा रहे हैं। नच बलिए के पहले एपिसोड में ही इस रोमांटिक जोड़ी का दबदबा दिखा। लैला ओ लैला गाने पर जब ये जुगल जोड़ी नाच रही थी तीनो जज अपने आपको झूमने से रोक नही पाएं। और अंत में सोनाक्षी सिन्हा से रहा न गया और सोनाक्षी ने मोना और विक्रांत संग एक भोजपुरी गीत पर जम कर डांस किया ।   —– सर्वेश कश्यप

By admin