Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

पूर्वांचल टाकीज के बैनर तले निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह की  बहुचर्चित फ़िल्म जिगर के ट्रेलर को लांच कर दिया गया है । ईद पर रिलीज हो रही जिगर के ट्रेलर में जहां निरहुआ का एक्शन अवतार लोगो को काफी पसंद आ रहा है वहीं हॉट केक अंजना सिंह की मासूम अदा भी लोगो को दीवाना बना रही है । वहीं सुशील सिंह , मनोज सिंह टाइगर का खतरनाक अंदाज़ की झलक भी ट्रेलर में दिखाया गया है । ऋतु सिंह , गौरव झा की महत्ता को ट्रेलर में नज़रंदाज़ नही किया गया है ।  तीन मिनट 45 सेकेंड के सिनेमाघरों में चलने के लिए बनाये गए इस ट्रेलर में गीत संगीत को भी प्रमुखता दिया गया है ।

निरहुआ और अंजना सिंह पर फिल्माये गए दोनों गाने कर्णप्रिय तो हैं ही साथ ही एक गाने में सुशील सिंह व रितु सिंह के भाई बहन के प्रेम उल्लेखित किया गया है जो दर्शको को बहुत भा रहा है । भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर अंडलीब पठान की मेहनत और नवीनता लिए एक्शन की झलक दर्शको को रोमांचित कर रही है । कुल मिलाकर जिगर का ट्रेलर संपूर्णता लिए हुए है जिसमे ताली बजाने पर मजबूर कर दिए जाने वाला डायलॉग भी है । उल्लेखनीय है पूर्वांचल टाकीज की जिगर के निर्माता विकास कुमार व निर्देशक प्रेमांशु सिंह है । फ़िल्म में  जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और हॉट केक अंजना सिंह की रोमांटिक जोड़ी है जबकि मुख्य कलाकारों में गौरव झा , ऋतु सिंह , मनोज टाईगर , रीना रानी,  देव सिंह , गौरी शंकर , वैभव राय , संतोष पहलवान और सुशील सिंह आदि । फ़िल्म के लेखक हैं विजय यादव व कृष्णानंद पांडे ,  संगीतकार हैं अविनाश झा घुंघरू  कैमरामैन देवेंद्र तिवारी ,  गीतकार प्यारे लाल कवि , मनोज मतलबी , आज़ाद सिंह और प्रमोद शाकुंतलम ने भी मधुर बोल लिखे हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता रवि बल और किरण शाही हैं जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । जिगर ईद के अवसर पर आगामी 23 जुन को रिलीज होगी ।   —————- Uday Bhagat (PRO)

By admin