Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फिल्म जगत मे ऐसी कम ही अदाकारा हुई है जिनकी कोई भी फिल्म रिलीज हुए बिना काफी चर्चा हुई हो । नई सनसनी श्रेया मिश्रा उन्ही भाग्यशाली अभिनेत्रियों में से एक है । श्रेया की अभी तक एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है । उनकी पहली फिल्म अर्जुन जहां प्रदर्शन के लिए तैयार है वही दूसरी फिल्म नसीब की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है । श्रेया अब जल्द ही पटना सुपर फास्ट में सवार नज़र आएंगी । दरअसल पटना सुपर फास्ट श्रेया की अगली फिल्म का नाम है जिसके निर्माता हैं नौसाद सागर जबकि निर्देशक हैं अली हेमपाज व राकेश कुमार ।

पटना सुपर फास्ट में भोजपुरी फिल्म जगत के कोई चर्चित अभिनेता श्रेया के अपोजिट होंगे । श्रेया इस फिल्म में अपनी दोनों ही फिल्मो से अलग किरदार में होगी । अर्जुन में जहां वो गाँव की बोली भाली लड़की की भूमिका में है वहीँ नसीब में शहरी बाला । अब देखना दिलचस्प होगा की पटना सुपर फास्ट पर सवार हॉट श्रेया क्या गुल खिलाती है ।

 

By admin