भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार व यंग्रीयंग मैन अभिनेता पवन सिंह ने अपनी फिल्म गदर के जरिये बिहार में तहलका मचाने के बाद के बाद मुम्बई प्रदर्शन में भी बाॅक्स आॅफिस पर कब्जा जमा भोजपुरी सिनेमा में नया इतिहास रच दिया है। जी हां, एक देशभक्त व सच्चे प्रेमी के रूप में अपने आन बान शान की लड़ाई अपने जानी दुश्मन के देश में लड़ने की किरदार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। जिसका नतीजा आज सबके सामने है। दर्शकों का पवन सिंह और गदर को मिला प्यार ही भोजपुरी सिनेमा के पिछले सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर एक नया इतिहास रचने में कारगर साबित हुआ। भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में अब तक का यह पहला रिकॉर्ड है कि बिहार में पहले सप्ताह में एक करोड़ चौदह लाख का ग्रास व्यवसाय कर नया रिकॉर्ड बनाया है। दूसरे और तीसरे सप्ताह में भी शानदार व्यवसाय कर सफलता का परचम लहरा रही है। पवन सिंह ने गदर के जरिये एक बात तो जगजाहिर कर ही दिया है कि वे सच में बड़े सुपरस्टार हैं। ये अब तक के भोजपुरी सिनेमा के कलेक्शन के सारे रिकार्ड तोड़वा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिये हैं। इन्होंने बिहार के गोपालगंज, छपरा, सिवान, बेतिया मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के नूतन सिनेमाघर सहित कई जिलों में अपनी फिल्म गदर से रिकार्ड तोड़ व्यवसाय कराया है। पवन सिंह की लोकप्रियता और फिल्म की सफलता से पूरे भोजपुरी जगत ख़ुश हैं।
गौरतलब है कि पवन सिंह की ग़दर बिहार में सुपर डुपर हिट होने के साथ ही साथ शुक्रवार 22 जुलाई से मुम्बई के बाॅक्स आफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है। मुम्बई में भी इनका जूनूनी तेवर दर्शकों को खूब रोमांचित कर रहा है। पवन सिंह के चाहने वाले बहुत ही उत्साह के साथ भारी भीड़ के साथ फिल्म देख रहे हैं।