Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

निर्देशक प्रमोद शास्त्री की बहुचर्चित फ़िल्म रब्बा इश्क़ ना होवे की एडिटिंग लखनऊ में तीब्र गति से चल रही है । उत्तर प्रदेश के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माए गए इस फ़िल्म की एडिटिंग के लिए प्रमोद शास्त्री ने लखनऊ में ही सेट अप तैयार कर लिया है । उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह फ़िल्म को एडिट कर लिया जाएगा फिर अन्य पोस्ट प्रोडक्शन के लिए मुम्बई भेजा जाएगा । युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू और ऋतु सिंह की रोमांटिक जोड़ी वाली रब्बा इश्क़ ना होवे शूटिंग के समय से ही काफी चर्चा है ।  उल्लेखनीय है कि रियल एंटरटेनमेंट व शगुन एसोसिएट के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के कथाकार व निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं जबकि प्रस्तुतकर्ता हैं गौतम सिंह और सह निर्माता हैं आनंद श्रीवास्तव ।

रब्बा इश्क़ ना होवे की पटकथा और संवाद लिखा है एस के चौहान ने जबकि मनोज मतलबी, एस के चौहान , श्याम देहाती, सुमित चंद्रवंशी के गीतों को संगीत से संवारा है संगीतकार अविनाश झा घुंघरू ने । फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं नीटू इकबाल , एक्शन निर्देशक हैं हीरा यादव , नृत्य निर्देशक हैं संजय कोरबे,  कला निर्देशक हैं अशोक विश्वकर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत । फ़िल्म में युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू , रितु सिंह , कनक यादव , मिट्ठू मार्शल, मनोज टाईगर, हर्ष ठाकुर , देव सिंह , दीपक सिन्हा ,  सोनिया मिश्रा , कमलाकांत मिश्रा , अजय मिश्रा , रमेश दवेदी, मुन्ना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म जुलाई में रिलीज़ होगी ।  —–Uday Bhagat (PRO)

By admin