Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फिल्मो की जिद्दी गर्ल प्रियंका महाराज से इन दिनों लोग पूछ रहे हैं आखिर कौन सा रोग वह लगा बैठी है । पैसे और खूबसूरती के घमंड में आस पास मंडराने वाले भँवरे को भाव नहीं देने वाली प्रियंका को आखिर रोग लगा कैसे यह चर्चा का विषय बना हुआ है । दरअसल प्रियंका इन दिनों अपनी अगली फिल्म कवन रोग लगावलू ए गोरी की तैयारी में व्यस्त है । निर्माता दीनानाथ चौरसिया और निर्देशक प्रशांत गुप्ता की इस फिल्म में प्रियंका एक नवोदित अभिनेता प्रमोद प्रेमी यादव के अपोजिट हैं । प्रमोद प्रेमी जाने माने गायक है । प्रियंका ने बताया कि इस फिल्म में उसका किरदार पैसे वाली घमंडी लड़की का है जो अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझती ।

आखिरकार , उसका घमंड प्यार के आगे टूट जाता है । उल्लेखनीय है कि मूलतः पटना की रहने वाली प्रियंका ने हाल ही में नसीब फिल्म की शूटिंग पूरी की है । नसीब में उनके अपोजिट हैं चर्चित गायक गुंजन सिंह । नसीब में  जहां वह  प्रेम त्रिकोण में हॉट गर्ल श्रेया मिश्रा के साथ है वही कवन रोग लगावलू ए गोरी में उनके प्रेम का कोई दावेदार नहीं है ।

By admin