Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

अपने आगमन के पहले साल में ही 17 फिल्मे साइन कर चर्चा बटोर चुकी   और हॉट केक का खिताब पा चुकी अंजना सिंह का जलवा लगातार पांचवे साल भी बरक़रार है । 2011 में रवि किशन के साथ भोजपुरिया परदे पर कदम रखने वाली अंजना सिंह की इस साल पांच फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे जुबली स्टार निरहुआ के साथ दो फिल्में  मोकामा 0 किलोमीटर और बेटा शामिल है जबकि सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के साथ उनकी फिल्म दबंग आशिक रिलीज़ हुई ।इसी तरह विराज भट्ट और राकेश मिश्रा के साथ दिल है कि मानता नहीं  और उनकी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ भूमिका वाली फिल्म हीरो गमछावाला रिलीज़ हुई । इन फिल्मों में हीरो गमछा वाला में पागल लड़की की एक यादगार भूमिका के कारण फ़िल्मी पंडितो और आम दर्शको में उन्हें काफी अच्छा प्रतिसाद मिला । इसी तरह मोकामा 0 किलोमीटर में सयानी चतुर्वेदी नाम की एक कॉलगर्ल की भूमिका के कारण भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी ।

anjan-singh-2 anjan-singh-3

anjan-singh-4anjan-singh-1

इसी साल अंजना ने कई अन्य फिल्मो की भी शूटिंग की जिनमे रवि किशन के साथ शहंशाह , विराज भट्ट के साथ गुंडे , त्रिशूल और रवि सिन्हा की सन ऑफ़ बिहार आदि शामिल है । अपने आगमन के इस पांचवे साल में अंजना ने अपने फिल्मो की हाफ सेंचुरी भी लगाईं है । शहंशाह अंजना की पचासवीं फिल्म बन गई है । दिलचस्प बात तो यह है कि पहली और पचासवीं फिल्म यानि दोनों ही फिल्मो में उनके हीरो रवि किशन ही हैं ।कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अंजना ने लगातार पांचवे साल भी अपना जादू बरक़रार रखा है ।

By admin