Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

आये दिन कई फिल्में बनती है जिसमे दर्शको के मनोरंजन के लिए रोमांस,लव स्टोरी,एक्शन होता है लेकिन 21अप्रैल को  बिहार और झारखण्ड में दर्शको के बिच एक ऐसी फ़िल्म प्रदर्शित होने जा रही  है जिसमे हर तरह के धमाकेदार एक्शन होंगे जिसे दर्शको ने इससे पहले कभी देखा न होगा.अनुष्का फिल्म्स एंटरप्राइज के बैनर तले बनी फ़िल्म “एक्शन राजा”  दर्शको का मनोरंजन अपनी कहानी से तो करेगी लेकिन फ़िल्म में दर्शाये एक्शन सीन दर्शको को सिनेमाघरों में सीटिया और तालिया बजाने पर मजबूर कर देगी।एक्शन स्टार यश कुमार और नेहाश्री अभिनियत इस फ़िल्म का निर्माण कमल किशोर शाहू ने किया है और निर्देशक किया है संजय श्रीवास्तव ने जिन्होंने एक धमाकेदार एक्शन से भरपूर फ़िल्म बनायीं है .

इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत छोटे बाबा ने दिया है .फ़िल्म में यश कुमार ,नेहाश्री , अर्चना सिंह,संजय पाण्डेय,बालेश्वर सिंह,राज कपुर शाही,सी.पी.भट्ट और वैभव राय,नज़र अब्बास, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि प्रचार प्रसार अखिलेश सिंह कर रहे हैं , फ़िल्म एक्शन रोमांस कमेडी से भरपू है जो आप के नज़दीकी सिनेमा घरों में 21 अप्रैल 2017 को प्रदर्शित हो रही है। —- Akhlesh Singh PRO

By admin