मुंबई ३० मई ! मुम्बई के ओशिवारा स्तिथ लींक प्लाजा में एक नए डांस एकेडमी की स्थापना हुए जिसका नाम है ”बॉलीवुड डांस एकेडमी” डांस एकेडमी के लॉन्चिंग के मौके पर कई जानी -मानी हस्तियों ने शिरकत की .इस डांस एकेडमी के डायरेक्टर अफ़साना खान है और कोरियोग्राफर रिकी जैक्सन डांस एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप शुक्ला है !
फिल्म डायरेक्टर पार्थोघोष दादा और बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक यरेक्टर दिलीप सेन ने रेबन काट कर ”बॉलीवुड डांस एकेडमी” का उद्यान किया ! इस और पर रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया
बॉलीवुड डांस एकेडमी के लॉन्चिंग के मौके पर भोजपुरी सुपर स्टार सुदीप पांडेय ,शुभम तिवारी ,अंजना सिंह ,अमरीश सिंह ,सोनी पटेल ,सोनी दुबे,और जावेद हुसैन,अली हसन,सुमित्रा देसाई,सफीक अहमद,सुदीर् वोरा,पिंटू सिंह,अजय,वाजिद खान,कृतेश माथुर,अरशद खान,राज,सोनू राज,दीपक सावन और मिडिया प्रभारी संजय भूषण पटियाला सहित अन्य कई लोग उपस्तिथ थे.