Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

बादल फिल्म्स् के बैनर तले लेखक निर्देशक बदला आर सिंह एक विशुद्ध पारिवारिक फ़िल्म ला रहे है बहिनियां।भाई बहन के प्यार की नई परिभाषा गढ़ती है यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो करे मगर भोजपुरी सीने उधोग के लिए एक थाती जरूरत बनेगी ।बादल सिंह के इतनी मर्मशपि फ़िल्म बनाई है।जिसे दर्शक देखकर कई बार भाव विभुव हो जायेगा ।सौतेले भाई बहन के बिच अधिकार वह कौन सी चीज दिवार बनती है और क्यों इसका उत्तर “बहनियां” देगी ।सौतेले माँ के बारे में तो जो धारण है वह जगबिदित है लेकिन माँ के नही रहने पर क्या पिता भी सौतेले हो जाते है ?इसका भी उत्तर “बहिनिया “ही देगी ।पारिवारिक रिश्ते के बिच की भावनात्मक डोरी बरी मजबूती होती है इसे बहिनियां प्रमाणित करेगी नये अंदाज़ में प्रस्तुत करेगी।बादल सिंह के निर्देशन में बनी इस साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म के निर्माता है-राजकेश्वर सिंह,श्याम सिंह भटिया मुना यादव ।रमाकांत मिश्रा एक एक्शन है आतिश का सम्पादन ,गीत मनोज मोहित और बादल सिंह और संगीत राजेश प्रासाद कुर्मी का’ डांस निर्देशन देवेन्द्र चतुर्बेदि’ज्ञान सिंह ,निक्की बत्रा,गणेश और पटकथा -संबाद क्रमश नफीसा अहमद और अरबिंद कसेरा के है।मुख़्य कलाकार है।बदल सिंह सिमा भाटिया सुदीप पांडेय जयोति मिर्क सुजीत राजेश पूरी,गौरी शंकर उमेश सिंह मेहनाज पुष्पा वर्मा ,माधुरी मिश्र और अतुल माथुर ।देवाशीष सरकार फ़िल्म के कैमरा मैन है।

bahiniya

By admin