Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

रांची , भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रवि किशन ने नेपाली सुपर स्टार अदाकारा जेनिसा के सी के साथ रांची के एक पब में जम कर ठुमका लगाया । रांची के हूच बार मे पर्पल पेबल पिक्चर्स व रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा , निर्मात्री प्रियंका चोपड़ा , डॉ मधु चोपड़ा व डॉ नेहा शांडिल्य की फ़िल्म काशी अमरनाथ की शूटिंग इन दिनों रांची में चल रही है । शूटिंग के दूसरे दिन एक गाने का फिल्मांकन किया गया । इस गाने में रवि किशन के साथ नेपाली फिल्मो की अदाकारा जेनिसा के सी नज़र आईं जबकि सुशील सिंह , गौरी शंकर , तुषार और रवि शंकर जायसवाल भी इस गाने में नज़र आये । कोरियोग्राफर संजय कोरबे ने मधुर गाने पर कुशल नृत्यांगना जेनिसा से खूबसूरत नृत्य पेश कराया ।

निर्देशक संतोष मिश्रा की खोज जेनिसा ने पहली बार किसी भोजपुरी फ़िल्म में काम किया है । उल्लेखनीय है की काशी अमरनाथ की शूटिंग इन दिनों झारखंड के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है । काशी अमरनाथ में रवि किशन , जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , सपना गिल ,अनूप अरोड़ा , अयाज़ खान , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा और सुशील सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म की सह निर्मात्री हैं डॉ नीला अखौरी , एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , कार्यकारी निर्माता है महेश उपाध्याय , लाइन प्रोड्यूसर है रितेश गुप्ता , प्रोडक्शन हेड हैं मनोहर रवीन्द्रन और प्रचारक हैं उदय भगत । ———Uday Bhagat(PRO)

By admin