Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

बी कॉफ  एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म “रैम्बो राजा” का पोस्टर टाईम एंड अगेन में  आयोजित एक समारोह में लांच हुआ । इस फिल्म के निर्माता एडवर्ड विजयराज एवं नितिन वर्मा और निर्देशक नितिन वर्मा एवं धीरू यादव  है। इस फिल्म में कुल आठ गाने है, जो रिकार्ड हो चूका हैं ।दो गाने इस अवसर पर सुनाए भी गए। संगीतकार   अविनाश झा घुंघरू और गीतकार प्यारेलाल कवि व आजाद सिंह हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, संजीव मिश्रा (नवोदित),प्रियंका पंडित ,रितु सिंह,और संजय पांडेय।  नृत्य महेश आचार्या,मारधार राजू और छायांकन गोपी का हैं । सिलवासा, दमण, और मुंबई में फिल्मायी जाने वाली यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर हैं । न्याय के व्यवस्था में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम छेड़ता हैं।क्या होता हैं ,उसके उस अभियान का -यही हैं-” रैम्बो राजा” की मूल कहानी।

ranbo raja ranbo raja (1)

ranbo raja (3) ranbo raja (2)

इस अवसर पर इसी प्रोडक्शन हाऊस की दूसरी फिल्म “डाय विद डिग्निटी” का भी पोस्टर लांच हुआ । हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओ में बनने वाली यह फिल्म कारुणिक कहानी हैं ।जबकी निर्देशक विन्सेन्ट डे पॉला एवं नितिन वर्मा हैं, उनकी कहानी हैं ,जिनके मरने की तिथि तय हो चुकी है।जो वक़्त बचा हैं, उसे कैसे जीएं, यही हैं “डाय विद डिग्निटी” । इस मौके पर फिल्म जगत के तमाम हस्तियां  अभय सिन्हा, प्रेम राय, राजीव मिश्रा,भावना जी,पल्वी तथा प्रचारक अखिलेश सिंह उपस्थित थे ।

Akhilesh singh P.R.O  8652885363

By admin