Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी  फिल्मो की दो अदाकारा आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह होली के एक गाने पर फिल्माए जाने वाले डांस की प्रेक्टिस करती नज़र आ रही हैं । उल्लेखनीय है कि आम्रपाली और अक्षरा दोनों ही अभिनय के साथ साथ  गायकी खासकर ख़ास मौके पर बनने वाले एल्बम में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर रही है । आम्रपाली का पहला एल्बम पिछले साल होली पर आया था ।

आवा हो आम्रपाली होली में रंग डाली नाम के इस एलबम को काफी सफलता मिली थी और श्रोता  आज भी उसे सुन रहे हैं । भोजपुरिया संगीत के दीवानों के मोबाइल में उनका गाना मौजूद रहता है । इस साल भी आम्रपाली दुबे ने निरहुआ एंटरटेनमेंट के नए होली एल्बम में अपनी आवाज दी है जो रिलीज़ के साथ ही लोगो के जुबान पर है । अक्षरा सिंह ने भी कई एल्बम में अपनी आवाज दी है । इस साल भी पवन सिंह के होली एल्बम में उन्होंने ना सिर्फ अपनी आवाज दी है बल्कि वीडियो में परफॉर्म भी किया है ।

By admin