Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

आम तौर पर दिल्ली की मॉडल व एक्ट्रेस मंजिल की तलाश में या तो मुम्बई की ओर रुख करती है या फिर दिल्ली में ही वीडियो एल्बम कर मंजिल का रास्ता ढूंढती है , लेकिन दिल्ली के ग्लैमर वर्ल्ड में तेजी से उतरी अभिनेत्री कंचन सिंह उन गिनी चुनी अदाकारा में से एक है जो एल्बम, फिल्म और प्रिंट शूट तीनो में ही सक्रिय है । मूलतः बिहार के सिवान की रहने वाली कंचन सिंह इन दिनों हरयाणवी भाषा के एक महंगे एल्बम की शूटिंग पूरी कर चंडीगढ़ में प्रिंट शूट कर रही है । कंचन ने हाल ही में एक महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म की शूटिंग झारखंड में पूरी की है । खूबसूरत अदाकारा कंचन की एक खासियत यह भी है कि वह एक अच्छी मेकअप आर्टिस्ट भी है और कई हिंदी फिल्मों में कलाकारों का मेकअप भी किया है ।

कंचन ने बताया कि ग्लैमर वर्ल्ड में उनकी शुरुआत बतौर मेकअप आर्टिस्ट ही हुई थी लेकिन अभिनय की लालसा ने उन्हें इस क्षेत्र में उतरने पर मजबूर कर दिया । जल्द ही एक बड़ी भोजपुरी फिल्म का हिस्सा बनने जा रही कंचन ने बताया कि भोजपुरी उनकी मातृभाषा है इसीलिए उनकी प्राथमिकता यही है पर भोजपुरी एल्बम से वह दूर ही रहती है और इसकी वजह है एल्बम में व्याप्त अश्लीलता ।

By admin