सनम साथ निभाइब जनम जनम का मोशन पोस्टर लांच

पुराने रीतिरिवाज और धार्मिक कट्टरता को मुंहतोड़ जवाब देती फ़िल्म सनम साथ निभाइब जनम जनम का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच कर दिया गया है । निर्माता ललिता जी एन सिंह , गुप्तेश्वर नाथ सिंह व निर्देशक मोहम्मद हबीब की इस फ़िल्म में  संजय कुमार,  श्रेया मिश्रा,  राजा सिंह समीरा , संजय पांडे , मधु रॉय , राहुल सिंह तोमर , ग्लोरी मोहंता , श्याम सिंह , पूनम सिंह,  प्रवीण दत्ता , शमीम उल्फत,  नवीन सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं।

फ़िल्म के संगीतकार हैं दामोदर राव ,  एडिटर हैं अमित कसेरा,  मारधाड़ प्रदीप खरका का है जबकि कार्यकारी निर्माता राजीव कुमार,  संजीव कुमार  हैं । फ़िल्म की कथा पटकथा खुद निर्देशक मोहम्मद हबीब ने लिखी है । आपको बता दें कि फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल तीब्र गति से चल रही है । उन्होंने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के रिलीज तारीख की घोषणा कर दी जाएगी । मोशन पोस्टर में नवोदित कलाकार संजय कुमार और श्रेया मिश्रा के प्रेम का अभूतपूर्व प्रदर्शन दिखाया गया है ।  ——–Uday Bhat (PRO)

By admin