निर्देशक एवं संगीतकार रितेश ठाकुर के अगले फ़िल्म में नज़र आयेंगे अभिनेता कृष्णन।

काफ़ी परिश्रम के बाद आज मुकाम तक पहुंचे अभिनेता कृष्णन, ‘भौजी पटनिया’, और ‘चोर मचाए शोर’ से काफी चर्चा में है, निर्माता- निर्देशक एवं संगीतकार रीतेश ठाकुर ने अपनी आगामी फिल्म “दरदीया ऐ बालम” के लिए  ऑडिसन कर मुख्य भूमिका  के रूप में  अनुबंधित  कर लिया है, रितेश ठाकुर के फ़िल्म “दरदीया ऐ बालम “बहुत जल्द ही फ़्लोर पर जायेगी ।

कृष्णन नृत्य और एक्शन में माहीर है, लिहाजा फ़िल्म में गीत और मारधाड़ के दृष्यों की काफी भरमार होगी। कृष्णन की फ़िल्म ‘भौजी पटनिया’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली है।

——–Akhlesh Singh (PRO)

By admin