अभिनेता अमरीश सिंह ने किया शिव की आराधना “बम बम भोले”

इम्पीरियर म्यूजिक के बैनर तले बनाई गयी भोजपुरी एल्बम “बम बम भोले” जिसे एस आर के  म्यूजिक दवारा लांच किया गया हैं. इस एल्बम में भोजपुरी अभिनेता अमरीश सिंह गाने गाते हुये नज़र आ रहे है और अमरीश सिंह और अभिनेत्री गुंजन पंथ  एक साथ शिव की भक्ति भी करते हुए नज़र आएंगे इसमें गीत संगीत मुन्ना दुबे दवारा दिया गया है जबकि निर्मान -अरुण कुमार एवं निर्देशन -एस आर के म्यूसिक की टीम की है। ये सभी  गाने को सुने और देखने के लिए सभी ऑडियो और विडियो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।   Akhlesh Singh PRO

By admin