पूर्वांचल टाकीज की जिगर में अंजना

भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक अंजना सिंह के लिए मकरसंक्रांति ख़ास तोहफा लेकर आया है। भोजपुरी पटल पर तेजी से उभरी निर्माता विकास कुमार की पूर्वांचल टाकीज ने उन्हें यह तोहफा दिया है अपनी तीसरी फिल्म जिगर के लिए उन्हें अनुबंधित कर । निर्देशक प्रेमांशु सिंह की इस फिल्म का संगीत अविनाश झा घुँघरू ने तैयार किया है तो इसके गीतकार हैं प्यारेलाल कवी जी , मनोज मतलबी, आजाद सिंह और प्रमोद शाकुंतलम ।

 

जिगर में अंजना सिंह भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के अपोजिट हैं । वैसे तो निरहुआ के साथ अंजना सिंह साल 2016 में भी दो फिल्मो पूर्वांचल टाकीज की ही बेटा और सी पी आई मूवीज की मोकामा जीरो किलोमीटर में काम कर चुकी है पर जिगर में दोनों की जोड़ी का अंदाज़ अनूठा होगा । जिगर में अन्य मुख्य कलाकारों में सुशील सिंह, मनोज टाईगर,  रितु सिंह, रीना रानी,  गौरी शंकर, गौरव झा , देव सिंह आदि भी होंगे । फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत जबकि अन्य कलाकारों और तकनीशियनों का चयन शीघ्र ही किया जाएगा . —Uday Bhagat PRO

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *