गौरी पठारे की क्लासिकल रिट्रीट

शास्त्रीय संगीत से सजी शाम को आजिवासन संगीत अकादमी अपनी प्रस्तुति से जादुई बना देगा। साल की समाप्ति के अवसर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में से एक सबसे महत्वपूर्ण समारोह में आजिवासन प्रस्तुत करता है, लोकप्रिय शास्त्रीय गायिका गौरी पठारे।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी –

दिनांक: मंगलवार, 6 दिसंबर, 2016
समय: 6.30 शाम
आयोजन स्थल: आजिवासन हाॅल, सांताक्रूज पश्चिम, मुंबई

gauri-pathare
भारतीय शास्त्रीय संगीत की वर्तमान पीढ़ी में शामिल होने वाला महत्वपूर्ण नाम है गौर पठारे। आरंभ में किराना घराने के पंडित गंगाधरबुवा पिंपालखरे से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त करने वाली गौरी को स्वर्गीय जितेंद्र अभिषेकी और पंडित पदमताई तलवलकर से कई वर्षों तक संगीत की विधा में पारंगत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गौरी ने सवई गंधर्व महोत्सव, तानसेन महोत्सव, चंडीगढ़ संगीत सम्मेलन, केसरबाई केरकर सम्मेलन, पंडित कुमार गंधर्व संगीत सम्मेलन आदि सहित भारत में कई प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीत महोत्सवों में प्रस्तुति दी है।

Print Friendly, PDF & Email

By admin