महिलाओं पर हो रही अत्याचार को लेकर निर्माण कर रहे है अब्बास अली।
राधेमोहन फिल्म्स कृत बनने जा रही हिन्दी फिल्म”प्रोडक्शन No1,का हाल ही में एक प्रेस वार्ता किया गया है जिसका निर्माता है अली अब्बास और निर्देशक ए. के. उपाध्याय और लेखिका सिम्मी है निर्माता अली अब्बास का कहना है कि आज के समय के द्वारान हो रही महिलाओं के ऊपर अत्याचार और चार दीवार के अंदर बन्द कर शोषण करने वाले को देखते हुए फ़िल्म की निर्माण किया जा रहा है महिलाये अपने जिंदगी जीने का रास्ता खुद बना शक्ति है फ़िल्म की स्टार और तकनिसियन का चयन जारी हैं। Akhlesh Singh (PRO)