पिता की महिमा का गान करने वाले टी आर पी मामा हुए पिता विहीन
कुछ महीने पहले एक टी वी शो में एंकर पारितोष त्रिपाठी उर्फ टी आर पी मामा ने पिता के ऊपर लिखी एक कविता से दर्शको की आंखे नम कर दी थी । सोशल मीडिया पर वह वीडियो काफी वायरल हुआ था । पिछले दिनों पारितोष त्रिपाठी के पिताजी का निधन हो गया । 27 जुलाई की सुबह पारितोष त्रिपाठी के पिताजी प्रोफेसर रामायण तिवारी का निधन हुआ । मूलतः उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले स्वर्गीय त्रिपाठी बिहार के सिवान जिले के डिग्री कॉलेज में इंग्लिश के प्रोफेसर थे । पिताजी के निधन की खबर सुनते ही एक अवार्ड शो में लंदन जाने की तैयारी कर रहे पारितोष देवरिया चले गए ।
पारितोष ने बताया की 7 अगस्त को देवरिया में उनकी आत्मा की शांति के ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया है । बहरहाल , पिता की अहमियत का गुणगान कर दुनिया को रुलाने वाले पारितोष खुद पिताविहीन हो गए ।—–Uday Bhagat (PRO)