फिल्म प्यार से बोलो  – देवा का ट्रेलर लांच हुआ

बॉलीवुड अभिनेता देवा की आने वाली फिल्म प्यार से बोलो  – देवा  का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। देवा इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है यह उनकी बड़े परदे की  पहली फिल्म है । ट्रेलर रिलीज के मौके पर मुंबई में एक इवेंट के दौरान एक्टर देवा, एक्ट्रेस आइशा, फिल्म डायरेक्टर टाइगर व्हाईडी यादव, म्यूजिक डायरेक्टर राज वर्मा एंड प्रोडूसर दिनेश प्रजापति  दिखाई दीये। उनके साथ उनके कई दोस्त चीयर करने पहुंचे ।

  

इसका ट्रेलर जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.  2 मिनट १०  सेकंड के इस ट्रेलर को 15 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह फिल्म जुलाई में बड़े परदे पर रिलीज़ होगी —- Abhishek Dubey(PRO)

By admin