The Shooting of Blue Fox Motion Pictures presented, Nishad Production & GML entertainment Pvt. Ltd’s TAKRAV has started second schedule in Mumbai. Producer: Sanjay Nishad, Gautam Nishad. Director: Iqbal Baksh. Writer: Ramesh Mishra. Music: Chhote Baba. Camera: Dinesh Patel. Dance: Dilip Mistri. Fight: Javed Shaikh. Art: Kalicharan. Cast: Amrish Singh, Somlal Yadav, Kajal Nishad, Sangeeta Tiwari, Payas Pandit, Prakash Jais, Nagesh Mishra, Lallan Singh, JP Singh, Kiran Mallah, Sweeti Singh, Dheeraj Singh, Pushpak Chavla, Shivam Sharma, Rakesh Kushwaha and Sushil Singh.
‘टकराव’ की अंतिम शिड्यूल की शूटिंग मुम्बई में जारी
भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा को नया मोड़ देने के लिए निर्मित की जा रही ब्लू फॉक्स मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत, निषाद प्रोडक्शन एवं जी.एम.एल. इंटरटेनमेंट प्रा.लि. के बैनर तले भोजपुरी फिल्म टकराव की अंतिम शेड्यूल की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोरशोर से की जा रही है। भोजपुरी सिनेमा की छवि बदलने के लिए पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म में इस बात का पूर्णरूपेण ध्यान रखा गया है कि सिनेप्रेमियों को भोजपुरी परिवेश का एहसास इस फिल्म के जरिये हो। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सुलझे हुए फिल्म निर्देशक इकबाल बक्श। फिल्म निर्माता संजय निषाद व गौतम निषाद इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म के लेखक रमेश मिश्र तथा संगीतकार छोटे बाबा हैं। छायांकन दिनेश पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, मारधाड़ जावेद शेख, कला कालीचरण तथा संपादन कुणाल का है। इस फिल्म से नवोदित तारिका पायस पंडित भोजपुरी सिनेमा में पदार्पण कर रही हैं। इनके नायक सोमलाल यादव हैं। फिल्म में अमरीश सिंह और संगीता तिवारी रोमांटिक जोड़ी में हैं। दो नायक एवं दो नायिका की यह रोमांटिक जोड़ी सिनेप्रेमियों का खूब मनोरंजन करने वाली है। मुख्य भूमिका में अमरीश सिंह, सोमलाल यादव, काजल निषाद, संगीता तिवारी, पायस पंडित, नागेश मिश्रा, प्रकाश जैस, लल्लन सिंह, जे पी सिंह, किरण मल्लाह, स्वीटी सिंह, धीरज सिंह, पुष्पक चावला, शिवम शर्मा, राकेश कुशवाहा तथा सुशील सिंह हैं।