राधेमोहन फिल्म्स कृत भोजपुरी फिल्म बलमजी झूट ना बोली के उत्तर प्रदेश में अपार सफलता के बाद एक और फिल्म की शुभारम्भ कर दी गई है । “अनमोल बा सईंया के प्यार” निर्माता रामकेश यादव तथा निर्देशक अखिलेश कुमार उपाध्याय उर्फ़ राजू बाबा हैं। जबकि लेखिका अनामिका पाण्डेय हैं। यह फिल्म एक परिवारिक एवं पति पत्नी के अनमोल रिस्तों की व्याख्या बतायेगी ,फिल्म की शुटिंग बहुत जल्द उत्तर प्रदेश की भिन्न लोकेशनो पर की जाएगी ।बाकी तकनिसियन एवं कलाकार का चयन जारी हैं।