भोजपुरी सिनेजगत के लोकप्रिय गायक व चाॅकलेटी सिनेस्टार युवा दिलों की धड़कन अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ आज हर सिनेप्रेमियों व श्रोताओं के चहेते बन गये हैं। हर वर्ग के दर्शक व श्रोता इनकी अभिनय व मधुर आवाज की जादू के कायल हो गये हैं। अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ पहली बार माता रानी के बुलावे पर बैंकाक की धरती पर अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से बैंकाक के भक्तों को भक्तिसागर में गोता लगवायें। विदेश की धरती पर यह इनका पहला स्टेज शो था। षष्ठी, सप्तमी और अष्ठमी नवरात्र के इन तीनों तिथियों में अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ बैंकाक में माता रानी जगत जननी जगदंबा का भजन अपने मधुर स्वर में गया कर वहां के माँ जगदंबा के भक्तों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिये। सभी भक्त गण भक्ति सागर में गोता लगाते हुए बरबस झूमने पर मजबूर हो गये।
विदित हो कि फिल्मों की शूटिंग में व्यस्तता के बाद भी अरविन्द अकेला कल्लू मातारानी के बुलावे पर बैंकाक जाकर मां दुर्गा का गुणगान किये। ज्ञात रहे कि दशहरा के पावन अवसर पर अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ अभिनीत निर्माता निर्देशक अरविन्द चैबे की भोजपुरी फिल्म ‘त्रिदेव’ का प्रदर्शन बिहार-झारखंड में किया गया है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है और इनके अभिनय की खूब रही है। इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में अरविन्द अकेला ‘कल्लू’ के साथ पवन सिंह, अक्षरा सिंह, नेहा श्री, ऋषभ कश्यप, ईनु श्री आदि की मौजूदगी है।