Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

रैनबौ फिल्म्स के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म टारगेट की शूटिंग 15 अप्रैल से दिल्ली, मेरठ और मुम्बई में की जायेगी । जिसके लिए लोकेशनों की पहचान कर ली गयी है । निर्माता बासुदेव पात्रा की फिल्म टारगेट के लेखक और निर्देशक हैं अर्जुन राज , वहीँ फिल्म के संवाद लिखे हैं रईस खान और डॉ दीपक स्नेह ने । फिल्म टारगेट एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है जिसकी मूल विषय वस्तु उत्तर भारत में बढ़ते अपराध और उसकी वजह से बढ़ते नफ़रत में कत्लेआम को दिखाया गया है । इस फिल्म में परवेज़ खान ने फाइट कराने का जिम्मा लिया है । फिल्म टारगेट का संगीत श्री प्रीतम एंड जीत, शान राज, हृजु रॉय , राजहंस, और शबाब आज़मी ने दिया है ! वहीँ फिल्म के डी ओ पी हैं जावेद एहतेशाम ।

arjun raj (2) arjun raj

arjun raj (1)

फिल्म टारगेट में हेराम्ब त्रिपाठी, पंकज सिंह पूनिया, जीत राय, रोहित मेहता, शाहबाज़ बावेजा अभिनय करते नज़र आएंगे , वहीँ फिल्म के बाकी कलाकारों की तलाश अभी जारी है । फिल्म की शूटिंग से सम्बंधित सारी तैयारियां इन दिनों जोरों पर है । अर्जुन राज के निर्देशन में बनी एक और फिल्म ”ब्लैक मार्केट” बन कर तैयार है जिस के निर्माता जयश्री  देशपांडे है जो जल्द ही रिलीज़ की जाएगी ! मूलतः इलाहाबाद के रहने वाले अर्जुन राज अपने कड़े मेहनत और ईमानदारी के बल पैर बॉलीवुड में अपने एक अलग पहचान बना रहे है जल्द ही ये बॉलीवुड के नामी स्टारों के फिल्म बनाने वाले है उन की सपना है की अमिताभ बच्चन और सलमान खान को लेकर फिल्म निर्देसन करने की ! मूलतः इलाहाबाद के रहने वाले अर्जुन राज अपने कड़े मेहनत और ईमानदारी के बल पैर बॉलीवुड में अपने एक अलग पहचान बना रहे है जल्द ही ये बॉलीवुड के नामी स्टारों के फिल्म बनाने वाले है उन की सपना है की अमिताभ बच्चन और सलमान खान को लेकर फिल्म निर्देसन करने की !

By admin