Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

मात्र तीन साल पहले ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में एंट्री कर आज नंबर 1 अदाकारा बन चुकी आम्रपाली दुबे ने एक ऐसा कारनामा किया है जो अभी तक भोजपुरी में नही हुआ है । आम्रपाली दुबे ने हाल ही में एक फ़िल्म सत्या का एक प्रमोशनल सांग किया था । पवन सिंह के साथ फिल्माए गए इस गाने को मात्र तीन महीने में एक करोड़ से अधिक लोगों ने यू ट्यूब पर देखा है ।  उल्लेखनीय है कि आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया यह तीसरा गाना है जिसने एक करोड़ से अधिक का व्यू पाया है । आम्रपाली दुबे के सर्वाधिक व्यू वाले गाने में पहले नंबर पर मोकामा 0 किलोमीटर का एक गाना सौतिनिया के चक्कर मे ।

30 अप्रेल तक इस गाने को दो करोड़ 20  लाख लोगों ने देखा है । इस गाने में आम्रपाली दुबे अंजना सिंह के साथ खलनायको के गैंग के आगे ठुमका लगाते दिखी हैं । आम्रपाली के सर्वाधिक व्यू वाला दूसरा गाना भी मोकामा 0 किलोमीटर का ही है जिसे जुबली स्टार निरहुआ के साथ फिल्माया गया है । खोल ना किवड़िया नाम के इस गाने ने 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा का व्यू प्राप्त किया है ।  आम्रपाली दुबे ने अपने फैन्स को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उनके इस कारनामे के पीछे उनकी ही चाहत है । उल्लेखनीय है आम्रपाली दुबे की फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 इसी महीने 12 मई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है । बहरहाल , मात्र 3 साल के अपने फिल्मी कैरियर में आम्रपाली दुबे कई कारनामो को अंजाम देते हुए आज सर्वाधिक लोकप्रिय अदाकारा बन चुकी है ।  ——-Uday Bhagat (PRO)

By admin