Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

उत्तर भारत,बिहार और झारखण्ड के लोगो को मुम्बई में उनके कल्चर की याद तब आ गई जब मधुर सुरीले गाये जाने वाले कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया और लोगो ने जमकर इसका लुप्त उठाया.भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुम्बई के बोरीवली स्तिथ प्रबोधनकार ठाकरे हॉल में ‘कजरी महोत्सव’ का आयोजन किया गया जिसमे राजनितिक हस्तियों के साथ फ़िल्मी हस्तिया भी मौजूद थी और सभी ने गाये जा रहे कजरी का जमकर लुप्त उठाया.

kajri-mohaotsav (1) kajri-mohaotsav

kajri-mohaotsav (2)
भोजपुरी फॉक सिंगर सुरेश शुक्ला और मधु पाण्डेय ने इस तरह अपनी गायकी की प्रस्तुत किया जिसके चलते सभी झूमने पर मज़बुर हो गये. आयोजक राम यादव द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया गया .इस मौके पर फ़िल्मी हस्तियों में भोजपुरी जगत की तमाम हस्तिया उपस्तिथ रही जिनमे रानी चट्टर्जी,प्रियंका पंडित,ग्लोरी महंता,सचिन यादव,संजय भूषण पटियाला,अलका झा, अरुण सिंह,देव सिंह,अभिजीत मिश्रा,कल्याण बी.जाना ,भूषान म्हात्रे सहित अन्य कई हस्तिया उपस्तिथ थी.
इस समारोह में भोजपुरी जगत के कलाकारों को उनके बेहतरीन कार्यो के लिए अवार्ड देकर सम्मानित भी किया है.रानी चट्टर्जी,राकेश मिश्रा,प्रियंका पंडित ,ग्लोरी सहित कई कलाकरों को इस समारोह में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सम्मानित किया गया.

By admin