समाज में आज औरतो को काफी सम्मानीय दर्जा देने के लिए आये दिन कई सारे चर्चाये होते रहते है .समझदारो की इस दुनिया में आज भी कई ऐसे गांव और शहर है जहा औरतो को पेरो की जुती ही समझा जाता है.ऐसे समाज में औरतो पर हो रहे अत्याचार और उसके समाधान से जुडी एक फ़िल्म का निर्माण हो रहा है जिसका नाम है ‘करमवा के लिखल केहू ना मिटाई‘ .शुधा सिने मूवीज़ के बैनर तले बन रही यह फ़िल्म नारी प्रधान फ़िल्म है जिसमे कई मुद्दों को काफी बारीकियो से दर्शाया गया है.निर्मात्री शबनम राज इस फ़िल्म का निर्माण कर रही है जिसके लिए उन्होंने काफी रिर्सच किया है.
इस फ़िल्म का निर्देशन बी.कुमार और प्रभात राज द्वारा किया जा रहा है,जबकी लेख़क प्रभात राज एवं स्क्रीनप्ले डायलॉग पंकज मिश्रा प्रभात राज का है इस फ़िल्म के सभी गाने काफी कर्णप्रिय और दिल को छु लेने वाले है जिसमे संगीत शम्स जमील के दिए गए है और गीत लिखे है नासिर खान और प्रभात राज ने.इस फ़िल्म को अपने खूब सुरती कैमरे में कैद किये है श्यामल पोद्दार ने ।फिल्म के मुख्य कलाकार है, संजय मौर्या,प्रिया राजपुत, आलोक कुमार(सिंगर)देवेश खान ,विजय खरे, अर्जुन,पूनम सिंह राठौड़,शशि भूषण,उदय श्रीवास्तव,मुस्कान सहित अन्य कई जाने माने कलाकार नजर आएँगे