Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

दिल्ली बेली और नौटंकी साला के बाद कुणाल रॉय कपूर ने विशाल मिश्रा की रोमांटिक कॉमेडी हम दोनों होंगे कामयाब साईन की है जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के कानपूर में होगी। इस फिल्म के निर्माता हैं प्रमोद गोरे जो अपने बैनर अथर्वा मोशन पिक्चर्स के तले इस फिल्म को बना रहे हैं। फिल्म में तारा अलीशा बेरी ,राजेश शर्मा,गौरव दिक्षित भी नज़र आएंगे।

अपनी दूसरी फिल्म के बारे कानपूर के रहनेवाले निर्देशक विशाल मिश्रा ने बताया -ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर के दूसरे हफ़्ते में शुरू होगी।

kunaal-roy-kapoor-1 kunaal-roy-kapoor-2 kunaal-roy-kapoor-3

kunaal-roy-kapoor-4 kunaal-roy-kapoor-5 kunaal-roy-kapoor-6

तारा अलीशा बेरी इस फिल्म की स्क्रिप्ट से बहुत खुश हैं। तारा ने बताया की विशाल सर ने मुझे मेरी ज़िन्दगी  प्यार रोल दिया है। और मैं इस फिल्म में कुणाल और राजेश शर्मा के साथ करुँगी। मैं कानपूर पहुँचकर शूटिंग करने के लिए बहुत बेताब हूँ।

कुणाल रॉय कपूर ने बताया -मुझे ख़ुशी है मैं नए लोगों के साथ नै जगह पे फिल्म की शूटिंग करूँगा।

इस फिल्म की शूटिंग कानपूर के रेलवे स्टेशन ,मोती झील ,गंगा घाट ,फूल बाग़ और मॉल रोड पे होगी।

By admin