Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

बिग बॉस सीजन 10 में दूसरे हफ्ते के नॉमिनेशन डे के बाद मोनालिसा हैं खतरे में,बचाने के लिए टाइप करें <MON> और भेज दें 56882 पर। बिग बॉस 10 में सोमवार को दूसरे हफ्ते का नॉमिनेशन डे था। बिग बॉस में हर सोमवार को घर में सदस्य एक दूसरे को नॉमिनेट करते हैं। जिस भी प्रतिभागी को सबसे ज्यादा दूसरे प्रतिभागी नॉमिनेट करते हैं वो उस हफ्ते के डेंजर जोन में जाता है। इस हफ्ते कुल सात प्रतिभागियों के नाम नॉमिनेट किए गए हैं जिसमे भोजपुरी समाज का प्रतिनिधित्व कर रही प्रसिद्द अभिनेत्री मोनालिसा भी हैं।

04-monalisa 02-monalisa-copy

01-monalisa-copy 03-monalisa-copy

मोनालिसा प्रसिद्द अभिनेत्री और मॉडल है इन्होंने भोजपुरी,हिंदी सहित कई भाषाओ के फिल्मो में भी काम किया है और इनकी एक अलग फैन फॉलोइंग है पिछले हफ्ते भी नॉमिनेशन के दौरान मोनालिसा को उनके चाहने वालो द्वारा किया गया वोट ही बचा पाया था। अतः मोनालिसा को वोट करने के लिए टाइप कीजिये <MON> और भेज दीजिये 56882 पर एक आदमी चाहे कितनी भी वोट कर सकता है ।जिस भी प्रतिभागी को सबसे वोट मिलेंगे उसका सफर इसी हफ्ते बिग बॉस में समाप्त हो जाएगा।————–सर्वेश कश्यप

By admin