निर्मता प्रमोद गोरे गायक शान से मिले और उन्हें अपनी पहली मराठी फिल्म रेती की कहानी सुनाई जो शान को बहुत पसंद आई। इस फिल्म को बनाया गया है अथर्वा मूवीज़ के बैनर तले जिसे निर्देशित किया है सुहास भोसले ने और लिखा है देवेन कपडनिस ने। फिल्म का संगीत दिया है सुपरबिया बैंड ने जिसमे शान ,गौरव दासगुप्ता और रोशिन बालू पार्टनर हैं। फिल्म के कलाकार हैं चिन्मय मंडलेकर ,किशोर कदम ,मौसमी तोंडवलकर ,गायत्री सोहम ,शशांक शेंडे ,संजय खापरे और कई लोग। शान ने इस फिल्म नै सिंगर साक्षी को ब्रेक भी दिया है.फिल्म आठ अप्रैल को समस्त महाराष्ट्र में पि वी आर रिलीज़ कर रही है और इस फिल्म की मार्केटिंग गिरीश वानखेड़े कर रहे हैं एंटिटी वन के मालिक।