Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

रमा धनराज प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ” Keep Safe Distance “गोरेगांव  स्थित मुंबई ल्मीस्तान स्टूडियो में धूमधाम से भव्य शुभ मुहूर्त हुआ, जिसके निर्माता विष्णु शर्मा व महेश शर्मा है। जिसके लेखक व निर्देशक रामा हरा है, फिल्म के निर्देशक रामा मेहरा का कहना है के इस हिंदी फिल्म की कहानी आज के नवयुवकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जो आजकल की नयी पीढ़ी जाने अनजाने में गलत रास्ता अपना ले रही है उसी बुराइयों को दूर करने के विचार से ये फिल्म बनाई जा रही है, फिल्म के मुख्य कलाकार – किरन कुमार, जय यादव , मुस्ताक खान, शहबाज़ खान, रमेश गोयल व रामा मेहरा है, जिसके गीत लिखे है राहुल शर्मा और संगीत दामोदर राव द्वारा तैयार किया गया है, जिसके कैमरामैन एस पप्पू है।  एक्शन दर्शन सिंह का है,ये फिल्म जल्द ही शूटिंग पे जाएगी।

KEEP SAFE DISTANCE

By admin