सूरज शुक्ला फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘दिल फेक निक्कमे’ में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है अभिनेता आर्यन पटेल जो इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्तशाहित है.फॅमिली ड्रामा और कॉमेडी के भरपूर इस फ़िल्म से दर्शक काफी एंटरटेन होने वाले है.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहनेवाले आर्यन पटेल को 11 वर्ष की उम्र में ही अभिनय करने का चस्का लग गया था .पढाई पूरी करने के बाद एक्टिंग सिखने और थिएटर में एक्टिंग करने के लिये आर्यन अहमदाबाद आये और वहा से उनका एक्टिंग सफ़र शुरू हुआ.
इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आर्यन पटेल ने फ़िल्म के शुरु होने से पहले काफी कुछ सीखा क्योंकि यह एक कॉमेडी फ़िल्म है और आर्यन का मानना है की लोगो को हसाना काफी मुश्किल का काम है इसलिए उन्होंने काफी मेहनत की और फ़िल्म में अपना पूरा योगदान बड़े अच्छी तरह से दिया.कई साल से एक अच्छी फ़िल्म की तलाश के बाद इस फ़िल्म में काम करने के बाद अब आर्यन को इस फ़िल्म को लेकर काफी उम्मीद है.