योगेश कुमार जो पेशे से एक डॉक्टर हैं ,ब्लैक बेल्ट कराटे विजेता हैं ,अब वो हिंदी फिल्म दिल साला सनकी में नज़र आएंगे। इस फिल्म का प्रचार करने वो सभी कॉलेज और स्कूल में जज बनकर जा रहे हैं। फिल्म ९ सितम्बर को रिलीज़ होगी पुरे विश्व में। फिल्म में योगेश के अलावा जिमी शेरगिल ,मदालसा शर्मा ,शक्ति कपूर और हृषिता भट्ट हैं। इंडिपेंडेंस डे के दिन योगेश टी वार्ड के बच्चों के डांस कम्पटीशन को जज करने गए जहाँ योगेश ने विजेताओं को ट्रॉफी दी।