अविषेक मूवी वर्ल्ड के बैनर तले ,निर्माता अविषेक पाठक एवं निर्देशक मिथिलेश अविनाश की भोजपुरी एवं छत्तीस गढ़ी में बनी फिल्म “तहलका मोरे नाँव के,” बड़े ही धूम धाम से रायपुर के मश्हूर सिटी सेंटर में ट्रेलर लॉन्च किया गया इस मौके पर कलाकार ,देवेन जांगरे ,प्रीति सिंह काजल झा , मोना, अमर नाथ पाठक एवं अन्य कलाकार उपस्थित थे । आये मुख्य अतिथियों ने जब फिल्म की ट्रेलर देखने के बाद उज्वल भविष्य की भविष्य वाणी कर दी । एक्शन देख दांते तले उंगली काटने लगे ।इस फिल्म का प्रचारक अखिलेश सिंह है