एस के पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटिड की पहली फ़िल्म दिल साला संकी रिलीज़ के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर लांच किया एक्टर धर्मेंद्र ने। फ़िल्म की निर्माता हैं सुशिकैलाश। शक्ति कपूर ,जिमी शेरगिल ,मदालसा शर्मा अऊर अवतार गिल फ़िल्म के इस इवेंट मे अाये जहां योगेश कुमार अऊर मदालसा शर्मा ने दिल साला संकी गीत पार् परफॉर्म किया जिसे मीडिया एवं मेहमानों ने पसंद किया। फ़िल्म पांच अगस्त को रिलीज़ होगी जिसका संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है।