Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फ़िल्म जगत की बहुचर्चित फ़िल्म रंगीला का ट्रेलर फ़िल्म जगत की हस्तियों की मौजूदगी में एक समारोह में धूमधाम से लांच हुआ । आदि शक्ति एंटरटेनमेंट व सोहम फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एक्शन पैक फ़िल्म के  निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार और राजेश वर्मा है जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है रवि सिन्हा ने । मुम्बई में फ़िल्म निर्माताओं के सबसे बड़े संगठन इम्पा के प्रीव्यू थियेटर में जिस समय मीडिया के समक्ष ट्रेलर लॉन्च किया गया उसी समय वेब म्यूजिक कंपनी ने अपने यू ट्यूब चैनल पर लांच किया और देखते ही देखते ट्रेलर वायरल हो गया । सिनेमा घरों में दिखाए जाने वाले इस ट्रेलर में जहां युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू को जबरदस्त एक्शन और अपने प्यार को पाने की जद्दोजहद करते हुए दिखाया गया है , वही मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे का हॉट अंदाज और तनुश्री की रोमांटिक अदा भी दर्शाया गया है । यही नही यमराज के दरबार मे यम बने प्रदीप पांडे चिंटू के समक्ष भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी और हॉट केक अंजना सिंह को खुद उनकी ही भूमिका में नृत्य द्वारा एक दूसरे पर छींटाकशी  करते हुए दिखाया गया है । ट्रेलर में वी एफ एक्स और स्पेशल इफ़ेक्ट का भी जमकर उपयोग हुआ है जिसे श्री साईं स्टूडियो में तैयार किया गया है ।

इम्पा हाउस में आयोजित ट्रैलर लांच समारोह में अशोक पंडित , आदर्श जैन , जे नीलम सहित रंगीला के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार – राजेश वर्मा  , निर्देशक रवि सिन्हा , संगीतकार राजकुमार आर पांडे , रंगीला की जोड़ी प्रदीप पांडे चिंटू , पूनम दुबे , फूल सिंह , मनीष चतुर्वेदी आदि भी मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि  रंगीला में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ तनुश्री और पूनम दुबे , के अलावा  प्रिया  शर्मा , संजय पांडे , मनोज सिंह टाइगर , मनीष चतुर्वेदी , फूल सिंह  , मटरू , रोहित मुथलू आदि मुख्य भूमिका में हैं । रंगीला के संगीतकार हैं राजकुमार आर पांडे और गीतकार हैं श्याम देहाती । फिल्म के लेखक हैं लालजी यादव और प्रचारक हैं उदय भगत । —–Uday Bhagat PRO

By admin