Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

काफी कम समय में देश विदेश के भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने मे कामयाब रहा महुआ प्लस अब दर्शकों को एक नए कलेवर और नये रंग रूप में नज़र आएगा। महुआ प्लस पहले से ही अपने एक से बढ़कर एक  बेहतरीन रिएलिटी शोज के लिए दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्द है जिसके वजह से यह चैनल दर्शकों के बीच पहली पसंद के साथ हमेशा सुर्खियों मे रहा है।

भौजी नं वन, सुरवीर जैसे रिएलिटी शोज, नए भोजपुरी फिल्म, हिंदी – भोजपुरी फ़िल्मी गाने , भक्ति भजन आरती जैसे उम्दा कार्यक्रम को दर्शकों ने हमेशा अपना प्यार दिया है। अब एक बार फिर महुआ प्लस दर्शकों को ध्यान मे रखते हुए दर्शकों के पसंद के प्रोग्राम ,नए – नए फिल्म और गानों के साथ आने वाले समय  मे कई नए प्रोग्राम की भी शुरुवात करने वाली है “सोंग्स ऑन डिमांड” जैसे प्रोग्राम जल्द ही लांच होंगे…जिसमे दर्शक अपने पसंद के गाने “सोंग्स ऑन डिमांड” प्रोग्राम मे देख पायेंगे । यह प्रोग्राम अन्य टेलीविज़न के प्रोग्राम से बिलकुल अलग होगा इस प्रोग्राम की खास बात यह होगी कि दर्शक अपने पसंद के गाने “WHATSAPP”  MESSAGE के जरिए हमे भेजेंगे और लाइव देख सकेंगे। इसके अलावे इंटरटेनमेंट खबरे जिसमे फ़िल्म की समीक्षा,गाने ,सेलेब टॉक इत्यादि रहेगा साथ ही विशेष अवसर महुआ प्लस पर और भी कई अन्य खास प्रोग्राम लेकर आयेंगे।

जिसे भोजपुरी जगत के आपके चहेते सितारे मोनालिसा, आम्रपाली दुबे, गुंजन पन्त, सीमा सिंह, पवन सिंह, खेसारीलाल, निरहुआ,विक्रांत सिंह राजपूत,प्रियेश सिन्हा,देवी, गोपाल राय,  विनय आनंद, व अन्य भोजपुरी सितारें   अपने दमदार परफॉरमेंस से सजाएंगे.

महुआ प्लस अब DEN NETWORK, SITI MAURYA, FASTWAY, ASIANET, SKYNET, SEVENSTAR, E DIGITAL, NETVISION, HDS, GTPL  जैसे बड़े केवल नेटवर्क पर भी उपलब्ध है।

By admin