Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/mysmartc/public_html/leadingnews.in/wp-content/plugins/wp-facebook-open-graph-protocol/wp-facebook-ogp.php on line 170

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने सभी दर्शको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है थैंक यू फ्रेंड्स । निरहुआ ने अपना यह आभार एक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर डाला है जिसे लाखो लोगो ने देखा और शेयर किया है । निरहुआ ने अपना यह वीडियो इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई उनकी फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 को मिली इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग के कारण किया है ।

बाहुबली 2 के कारण जहां हिंदी की कई फिल्मो से दर्शक नदारद हैं वहीं निरहुआ हिंदुस्तानी 2 को उम्मीद से कहीं ज्यादा दर्शक मिले हैं और फ़िल्म की रिपोर्ट अच्छी होने के कारण फिल्मी पंडित यह कयास लगा रहे हैं कि निरहुआ हिंदुस्तानी 2 बॉक्स ऑफिस पर लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी । उल्लेखनीय है कि निरहुआ हिंदुस्तानी 2 में निरहुआ आम्रपाली की हिट जोड़ी के साथ नवोदित तारिका संचिता बनर्जी,  प्रकाश जैस, संजय पाण्डेय,  आशीष सेन्दरे, अयाज खान, किरण यादव, लेजली त्रिपाठी, समर्थ, चतुर्वेदी, संजय महानंद, संजय वर्मा आदि हैं । निर्माता राहुल खान की इस फिल्म का  निर्देशन सुपर डुपर हिट भोजपुरी फिल्म ’राजा बाबू’ का निर्देशन कर चुके मंजुल ठाकुर ने किया है ।   ———-Uday Bhagat(PRO)

By admin